Sunday, January 21, 2018

अनमोल विचार


  1. अतीत को ही याद करते रहेंगे तो वर्तमान कठिन लगेगा और भविष्य मुश्किल 
  2. जो व्यक्ति वाणी से ईमानदार नहीं ,वह किसी काम में ईमानदार नहीं हो सकता
  3. सबसे सुखी समाज वह है जिसमें हर एक व्यक्ति परस्पर सम्मान की भावना रखता है
  4. सज्जन पुरुष बादलों के समान देने के लिए ही कोई वस्तु ग्रहण करते हैं
  5. कर्मठ मनुष्य थक सकता है ,लेकिन निराश नहीं हो सकता
  6. हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखना प्रसन्नता की चाबी है
  7. ईमानदार व्यक्ति कभी किसी अनजान व्यक्ति की नजरों से भयभीत नहीं होता
  8. मूर्ख कभी संतुष्ट नहीं हो सकता, जबकि बुद्धिमान की सबसे बड़ी पूंजी संतुष्टि है
  9. अपने आप का सम्मान करके ही दूसरों से सम्मान पाया जा सकता है
  10. दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे अपने दुख पर तो हर कोई आंसू बहा लेता है
Author Image

About Gyan Kitab
Gyan Kitab

No comments:

Post a Comment